"लगभग हर साल 1000 पक्षी शीसे वाली खिड़कीयों से टक्कर होने के कारण मारे जाते हैं."
"विश्व में पक्षियों की 8650 प्रजातियाँ हैं जिन में से 1230 भारत में पाई जाती हैं।"
"फिलिपिन्स में पाया जाने वाला बोया पक्षी प्रकाश में रहने का इतना शौकीन होता है कि अपने घोंसले के चारो और जुगनु भरकर लटका देता है."
"तोतो की तकरीबन 320 प्रजातीया पाई जाती है."
"न्युजीलैंड़ के कई पक्षी अंन्धे होते है."
"सुतरमुर्ग पक्षी का अंडा उबालने में 4 घंटे लगते है."
"एक मां मुर्गी दिन में लगभग 50 बार अपने अंडे को हिलाती है ताकि उसकी जर्दी उसके cell से न लग जाए.". "एक मुर्गी को 12 अंडे देने के लिए लगभग 1.5 किलो खुराक की आवश्कता होती है."
"तोते बहुत तरह के शब्द सही बोल लेते है. मगर तोते केवल वही शब्द सीखते है जो इन्हें सिखाए जाते है जा फिर यह नकल करते है. जंगली तोते नकल नही कर सकते. सिर्फ पालतु तोते ही नकल कर सकते है. अफरीका के भूरे तोते सबसे ज्यादा नकलची होते है."
"जितने भी तोते घर में पिंजरे के अंदर रखने के लिए पकड़े जाते है उन में से 90 प्रतीशत अमरीका को भेजे जाते है."
"एक अनुमान के अनुसार सन 2000 में लगभग 63 लाख घरों में 6 करोड़ पालतु पक्षी थे."
"तोतो के सिर बड़े जबकि गर्दने छोटी होती है."
"जिन मुर्गीयों के लाल कर्णपाली(earlobes,लोलकी) होती है वह भुरे अंडे देती है और जिनके सफेद होती है वह सफेद अंडे देती है."
"मुर्गीयां जैसे-जैसे बड़ी होती जाती है वैसे ही इनके अंडे भी बडे हो जाते है."
"शुतरमुर्ग बहुत ही ज्यादा शक्तिशाली होते है और अपनी एक किक से यह एक शेर को भी घायल कर सकते है."
"एक बत्तख ठंडे पानी में तैरते समय भी ठंड महशूस नही करती क्योंकि उस के पैरों में रक्त और तंत्र वाहिकाएँ होती ही नही."
"कुछ बत्तखें एक दिन में 532 किलोमीटर तक लगातार उड़ सकती हैं."
"एकलौता पक्षी जो पीछे की तरफ भी उड़ सकता है वह है हमिंगवर्ड."
Comments
Post a Comment